भाजपा विधायक पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार

भाजपा विधायक पर गोली चलाने वाला गिरफ्तार


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। सदर विधायक पर गोली चलाने वाले अभियुक्त को खीरी पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह नेपाल भागने की फिराक में था। अभियुक्त के पास से एक तमंचा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस मीडिया सेल द्वारा शुक्रवार की शाम जानकारी देते हुए बताया गया कि सदर विधायक योगेश वर्मा पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त पिंकू सक्सेना उर्फ पिंकी पुत्र दिनेश सक्सेना निवासी मोहल्ला भुईफोड़वानाथ मेला मैदान गढ़ी रोड को सदर कोतवाली पुलिस ने पलिया बस अड्डे से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह नेपाल भागने के इरादे से बस अड्डे पर खड़ा था। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर एक आदत खोखा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया है। पुलिस मामले में अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ