कार में बरामद हुआ 99 हजार नेपाली रुपया

कार में बरामद हुआ 99 हजार नेपाली रुपया


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत धौरहरा कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रविवार को एक कार से चेकिंग के दौरान 99 हजार नेपाली रुपया बरामद किया गया है।
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही हैं। पुलिस भी किसी तरह की लापरवाही बरतना नहीं चाहती है। इसी क्रम में धौरहरा कोतवाली पुलिस ने ग्राम कफारा के पास चेकिंग के दौरान एक कार यूपी 32 केआर 3498 को रोका। चेकिंग के दौरान कार में 99 हजार नेपाली रुपया व 7680  रुपया भारतीय बरामद हुआ है। कार सवार का नाम आकाश कुमार शर्मा पुत्र दिनेश कुमार निवासी वीरपुर बाबागंज थाना रुपईड़ीहा जनपद बहराइच को हिरासत में लिया है।
इससे पहले भी पुलिस चेकिंग के दौरान कई वाहनों से भारतीय और नेपाली रुपए भारी मात्रा में बरामद कर चुकी है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से अराजक तत्व में खलबली मची हुई है।

टिप्पणियाँ