नेताओं से बदला लेने के लिए संसद की राह पर निकल पड़ा यह अभिनेता
राहुल गुप्ता/देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। धौरहरा लोकसभा में चुनाव की लड़ाई दिलचस्प होती जा रही है। नेताओं के बाद चंबल के डाकू मलखान सिंह ने जहां धौरहरा को दिल्ली तक पहुंचने का जरिया बनाया है, तो वहीं अब फिल्म अभिनेता वकार खान भी धौरहरा लोकसभा से दिल्ली तक पहुंचने की जुगत में लग गए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर धौरहरा लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नंगे पैर रिक्शा चला कर कलेक्ट्रेट में पर्चा दाखिल करने पहुंचे।
देखें वीडियो
https://youtu.be/TOk6yuQSksw
इस लिंक को गूगल पर पेस्ट करें और सीधे यूट्यूब पर इस वीडियो को देखें
फिल्म अभिनेता वकार खान ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि वे हीरों हैं और हीरो हमेशा जीतता है। राजनेताओं पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी विधायक व सांसद ने धौरहरा लोकसभा क्षेत्र का विकास नहीं कराया है। आज यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है।
गाड़ी का स्टीयरिंग उनके पास
अपने फिल्मी अंदाज में उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वह चुनाव लड़ रहे हैं और इसीलिए उनकी गाड़ी का स्टीयरिंग उनके पास होगा। पार्टी के नेता पार्टी के दबाव में विकास नहीं कराते हैं, लेकिन अगर वह जीते तो करोड़ रुपए क्षेत्र के विकास के लिए लेकर आएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें