विद्यार्थियों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली
लखीमपुर-खीरी। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत युवराज दत्त महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयं सेवकों व उच्च प्राथमिक विद्यालय छाउछ के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरुकता रैली निकाली। ग्राम सभा छाउछ में घर घर जाकर मतदाताओं को जागरुक किया और यह अपील की कि सभी मतदाता निश्चित रूप से वोट डालने जायें । युवराज दत्त महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डीएन मालपानी ने मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर उच्च प्राथमिक विद्यालय छाउछ (बीआरसी) से रवाना किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कोआर्डिनेटर डा. सुभाष चन्द्रा के नेतृत्व में उच्च प्राथमिक विद्यालय छाउछ की प्रधानाध्यापिका गीता रानी तथा अर्चना त्रिवेदी, मन्जुला बरनवाल के साथ में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने घर -घर पहुँच कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया।
जिला अधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का सपना है कि खीरी जिला मतदान प्रतिशत में सम्पूर्ण भारत में प्रथम स्थान पर रहे। उनके इस सपने को पूरा करने के लिये डा. सुभाष चन्द्रा ने प्रतिबद्धता व्यक्त की कि वह अपने नेतृत्व में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय सेवा योजना की टैगोर इकाई के स्वयं सेवकों के साथ मतदाता जागरुकता अभियान में सक्रिय सहभागिता करते रहेंगे। आज की रैली में प्रसिद्ध भोजपुरी गायक रामपाल निषाद ने गीतों के माध्यम से लोगों को वोट देने के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर बीआरसी छाउछ के हरेराम, राजेश कनौजिया, नीलम वर्मा के साथ ही डायट से श्री लवकुश, मो .दाऊद अहमद व यशवीर सिंह उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें