मतदान के जुनून के आगे नतमस्तक हुआ बुढ़ापा
सौ बरस की महिला ने परिवार के साथ डाला वोट
देव श्रीवास्तवलखीमपुर-खीरी। बुढ़ापे ने भले ही हाथ पैरों को कमजोर कर दिया हो, परंतु राष्ट्र प्रेम को कम नहीं कर पाया। यही कारण था कि 100 बरस की उम्र में भी देव वती देवी शर्मा अपने मताधिकार का उपयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंच गई।
लखीमपुर शहर के मोहल्ला मोर्य नगर कॉलोनी निवासी देव वती देवी शर्मा (100) पत्नी स्वर्गीय टेक राम शर्मा अपने बुढ़ापे से तो परेशान हैं ही हाथ पैर सही से काम नहीं कर रहे। जिससे चलने में ज्यादा परेशानी होती है। बिना सहारे के दो कदम चलना उनके लिए मुश्किल है, परंतु इसके बावजूद वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंची।
उनको सहारा देने के लिए जहां उनके पुत्र सुभाष शर्मा व बहु मीना शर्मा साथ थे तो वहीं दो पोते अनुभव और वैभव के साथ उनकी बेटी सरोज शर्मा व नाती आशुतोष कडवाल भी पहुंचे थे। सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सौ बरस की उम्र में भी अपने मताधिकार के लिए जो जज्बा देव वती देवी शर्मा में लोगों ने देखा उसे देख कर लोगों में भी अपने मताधिकार के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
मतदान केंद्र पर उन्हें देखने वालों ने उनकी प्रशंसा भी की। देव वती देवी शर्मा के परिवार ने लोकतंत्र में सहभागिता के लिए एक मिसाल पेश की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें