नमो-नमो कहने वालों की छुट्टी करके जमीन से जुड़े लोगों को जिताया जाए: मायावती
लखीमपुर-खीरी। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है कि ‘नमो-नमो’ कहने वालों की छुट्टी कर दी जाए और जमीन से जुड़े लोगों को जिताया जाए।
धौरहरा लोकसभा की कस्ता विधानसभा में दोपहर को गठबंधन से बसपा उम्मीदवार अरशद सिद्दीकी की जनसभा में मायावती ने कहा कि केंद्र में सरकार बनने के बाद जिन राज्यों में चुनाव हुए हैं, उनमें कांग्रेस की सरकार बनी और भाजपा सत्ता से बाहर हो गई।
बसपा मुखिया ने आरक्षण पर कहा कि बाबा साहब ने संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया था, लेकिन पूर्व की सरकारों ने इसका लाभ दलितों और पिछड़ों को नहीं मिलने दिया, यही कारण रहा कि बीएसपी का गठन करना पड़ा। भाजपा ने गरीबों और कमजोरों से अच्छे दिन आने का वायदा कि था, उसका लाभ पूंजीपतियों को मिला है। आज पूंजीपतियों की चौकीदारी की जा रही है। किसान और जरुरतमंद युवा परेशान हैं।
मायावती ने कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को बर्बाद किया है। आदिवासियों दलितों और पिछड़ों की सरकारी नौकरियों से भाजपा सरकार ने छीना है। अब अच्छे दिनों की नाटकबाजी, जुमलेबाजी नहीं चलेगी। नोटबंदी और जीएसटी ने छोटे उद्योग और व्यापारियों को कमजोर किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अपने विरोधियों को परेशान करने के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तमाल कर रही है। सत्ता पाने के लिए ये लोग ‘साम दाम दंड भेद’ अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र हवा-हवाई व प्रलोभन भरा है। उनके बहकावे में न आएं, जो अच्छे दिन दिखाने का वादा किया गया था वह पूरा नहीं हुआ। सबका साथ सबका विकास जुमलेबाजी साबित हुआ है। अगर गठबंधन की केंद्र में सरकार आई तो रुपये बांटने की जगह युवाओं व बेरोजगारों को सरकारी नौकरी और गैर सरकारी नौकरियां स्थाई कर दी जाएंगी। उन्होंने अरशद सिद्दीकी के लिए लोगों से वोट करने की अपील की।
खराब हुआ हेलीकॉप्टर
कस्ता विधानसभा में जनसभा के बाद बसपा सुप्रीमो का हेलीकॉप्टर अचानक खराब हो गया। तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में इंजीनियर लगे लेकिन वह दूर नहीं हो सकी। ऐसे में उनके वापस लखनऊ जाने के लिए दूसरे हेलीकॉप्टर को लखनऊ से मंगाया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें