शौच के लिए गई किशोरी हुई दुष्कर्म का शिकार

शौच के लिए गई किशोरी हुई दुष्कर्म का शिकार


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। कोतवाली सदर क्षेत्र में एक ग्रामीण ने गांव के ही दो लोगों पर उसकी पुत्री से दुष्कर्म का आरोप लगाया। साथ ही मौके पर व चौकी आते समय आरोपियों द्वारा अपने साथियों के साथ उनसे मारपीट की भी बात कही है। पीड़ित पक्ष ने शनिवार शाम कोतवाली में तहरीर दी है।
  जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय किशोरी 13 अप्रैल को शौंच के लिए खेत पर जा रही थी। वहां घात लगाए बैठे दो युवकों ने उसे दबोच लिया। खेत में ले जाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस बीच किशोरी के शोर मचाने पर पिता जब मौके पर आ गया तो दोनों ने किशोरी को छोड़कर उसके पिता से मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद जान-माल की धमकी देकर फरार हो गए। पिता जब पीड़ित किशोरी को लेकर चौकी जा रहा था तो आरोपियों ने दो अन्य साथियों रास्ते में उन्हें रोंक लिया, उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद दोनों ने किसी तरह मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।

टिप्पणियाँ