गांव में लगी आग से दर्जन भर आशियानों के साथ लाखों के गृहस्थी खाक
कमलेश जायसवाल
लखीमपुर-खीरी। धौरहरा तहसील क्षेत्र के कंचनपुरवा मजरा मलिक में अज्ञात कारणों से लगी आग में दर्जन भर लोगों के आशियाने जल कर खाक हो गए। तेज़ हवाओं के चलते तेज़ी से फैली आग ने लाखों के गृहस्थी को खाक में मिला दिया। सूचना पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट एसडीएम धौरहरा सौंप दी है।
घाघरा नदी के टापू पर आबाद मलिक ग्रामसभा के मजरा कंचनपुरवा में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई। अग्निकांड के दौरान तेज़ हवाएं चलने से आग तेजी से फैलने लगी। जिसको काबू में कर पाने पर ग्रामीण नाकाम रहे।
इन ग्रामीणों को हुआ नुकसान
भीषण अग्निकांड के दौरान ग्रामीण घरों से सामान तक नहीं निकाल सके। देखते ही देखते आग की चपेट में आकर मायाराम, हजारी, भरदुल, मुखिया, कमलेश, संतोष, अशोक, सीताराम, तेजप्रताप, राम मनेजर और जिमीदार के घर जलकर खाक हो गए।जिनके घरों में रखे कपड़े, अनाज, बर्तन और नकदी समेत सारा सामान जल गया। इस अग्निकांड में संतोष और जिमीदार के थ्रेशर सेट भी जल गए। अग्निकांड की सूचना पर एसडीएम धौरहरा आशीष कुमार मिश्रा ने राजस्व निरीक्षक सुधीर श्रीवास्तव और लेखपाल विक्रम सिंह को नुकसान के आंकलन और पीड़ितों को फौरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए भेजा। राजस्व कर्मियों ने नुकसान की रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप कर अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने की संस्तुति की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें