भगवान बाला जी के जन्मोत्सव पर निकली विशाल पद यात्रा
चारों दिशाओं से हजारों लोग पदयात्रा कर पहुंचे गुलरीपुरवा
लाखों भक्तों ने किए मारूति नंदन के दर्शन
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। निश्चय प्रेम प्रतीत ते, विनय करें सनमान, तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करें हनुमान। हनुमान जयंती पर बाला जी के भक्तों का रेला उमड़ा। सुबह छह बजे से शुरू हुई पद यात्रा दोपहर बाद तक जारी रहा। गुलरीपुरवा में पैदल पहुंचकर भक्तों ने पवनपुत्र के दर्शन किए और प्रसाद चढ़ाया। भक्तों के लिए भंडारे व उनके गंतव्य तक जाने के लिए निःशुल्क बस का भी संचालन किया गया।
बजरंग बली के जन्मोत्सव का दिन हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह दिन मारुति नंदन के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। लखीमपुर में इस दिन पद यात्रा का आयोजन किया जाता है जो कि 12 किमी दूर स्थित गुलरीपुरवा मंदिर जाकर समाप्त होती है। इसी कड़ी में प्रति वर्ष की भांति सुभाष पार्क में सुबह से ही हनुमान भक्त महिलाएं, पुरुष, बच्चे व बुजुर्ग जुटने लगे।
स्वयं जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक पूनम भी दलबल के साथ पद यात्रा में शामिल हुए। छह बजे पद यात्रा का शुभारंभ हुआ। पद यात्रा बड़े चैराहे से हीरा लाल धर्मशाला चैराहा, बस अड्डा, राजापुर होते हुए एलआरपी चैराहे पर पहुंची। इसके बाद सीधे गुलरीपुरवा की ओर यात्रा रवाना हो गई। भक्त ‘सियापति राम चंद्र की जय, पवनसुत हनुमान की जय’, ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ और ‘जय बाला जी’ के उद्घोष करते हुए चल रहे थे।
रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने हनुमान भक्तों के लिए शर्बत व प्रसाद का स्टाल लगाया। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह शर्बत पान व प्रसाद ग्रहण किया। धीरे-धीरे काफिला आगे बढ़ता रहा। पद यात्रा जैसे-जैसे मंदिर के करीब पहुंच रही थी वैसे रास्ते में पड़ने वाले गांव के लोग भी यात्रा में शामिल हो रहे थे। उधर गुलरीपुरवा मंदिर की कार्यकारिणी ने भीड़ को लेकर पहले से ही तैयारी कर रखी थी। भक्तों को दर्शन कराने के लिए बांस-बल्ली के सहारे महिलाओं व पुरुषों के लिए लाइन बनाई गई थीं। भक्ति मय माहौल बनाने के लिए दिन भर राम का गुणगान व हनुमान जी के भजन-कीर्तन गूंजते रहे। लोगों ने लाइन में लगकर बारी-बारी से बाला जी के दर्शन किए। मंदिर के पुरोहित ने श्रद्धालुओं को टीका लगाया व प्रसाद दिया। इस दौरान मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन हुआ। भक्तों ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। पैदल आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। वहीं गुलरीपुरवा मार्ग पर दिक्कत-परेशानियों के दृष्टिगत रूट का डायवर्जन तक किया गया।
गोला गोकर्णनाथ प्रतिनिधि के अनुसार हनुमान जयंती के अवसर पर समूचे क्षेत्र में हनुमान मंदिरों में पूजन अर्चन की धूम मची रही। वहीं युवाओं व धार्मिक संस्थाओं के लोगों ने ध्वजयात्रा निकालकर बजरंग बली के जयकारे लगाए। शहर के बरमबाबा कंजा में धर्मघ्वजाओं के साथ तहसीलदार विपिन कुमार द्विवेद्वी ने पूजन अर्चन किया। इस मौके पर अरविंद पांडे, विजय शुक्ला रिंकू, प्रमोद कुमार पांडे, मिथिलेश गुप्ता उर्फ छोटू, मनोज श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे। उधर सब्जी मंडी स्थित हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों ने पूजन अर्चन कर बजरंग बली के जयकारे लगाए। यहा पारस प्रसाद मिश्रा, दाताराम राठौर, हरिओम भसीन, शिव गोपाल गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
पलियाकलां प्रतिनिधि के अनुसार हनुमान जयंती के अवसर पर प्राचीन हनुमान मठिया समिति के द्वारा हर साल की तरह इस बार भी भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ प्राचीन हनुमान मठिया मंदिर से हुआ। मठिया मंदिर से शुरु हुई शोभायात्रा नगर पालिका रोड, माल गोदाम रोड, स्टेशन रोड, बाईपास रोड होते हुए दोबारा मठिया मंदिर पहुंची जहां प्रसाद वितरण के बाद शोभायात्रा को विराम दिया गया। शोभायात्रा में शामिल भगवान शिव, माता पार्वती पुत्र गणेश, मां काली, शिर्डी के साईं बाबा के अलावा प्रेतों की फौज शामिल थी जो कि भोलेनाथ व भगवान हनुमान के भजनों पर नृत्य करती चल रही थीं। शोभायात्रा में शहर की महिला पुरुष बच्चों सहित हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान भगवान हनुमान के भक्तों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर शोभायात्रा में मौजूद भक्तों में प्रसाद वितरण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाल संजय त्यागी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। शोभायात्रा में युवा व्यापारी नेता रवि गुप्ता, राकेश गर्ग पप्पी, वासुदेव आनंद, श्याम आनंद, गगन मिश्रा, नवीन जैन, चांद कुमार जैन, दिनेश जिंदल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष केबी गुप्ता, अनिल जलालाबादी सहित प्राचीन हनुमान मठिया समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी शामिल रहे।
मितौली प्रतिनिधि के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव पर्व पर मितौली क्षेत्र में आज सुबह से ही मंदिरों में दर्शन के लिए तांता लगा रहा। भक्तों ने रामचरितमानस, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण कर हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कस्बा मितौली में चतुर्थ हनुमान जन्मोत्सव पदयात्रा राधा कृष्ण मंदिर में पूर्व अध्यापक राजेन्द्र प्रकाश मिश्र, पूर्व अध्यापक सुधाकर शुक्ल, व योगेश मिश्रा द्वारा पूजन अर्चन कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। पदयात्रा धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ महिलाएं, पुरुष, बच्चे, जय श्रीराम, जय हनुमान, जय बालाजी, जय बजरंगबली, जय पवनसुत हनुमान, जय श्री सीताराम के जोरदार जयकारा लगाते हुए हनुमान भक्त व श्रीराम भक्त नाचे गाते कीर्तन भजन करते हुए विभिन्न मंदिरों में पूजन अर्चन करते हुए कस्बे के मुख्य मार्गो से होते पंच मुखी हनुमान मंदिर पर यात्रा का समापन कर प्रसाद वितरण किया गया।
निघासन प्रतिनिधि के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमानजी की शोभायात्रा निकाली गई। इस दरम्यान भक्तगण कस्बें से पैदल व बाईकों से गुलरीपुरवा स्थिति माता राजराजेश्वरी देवी मंदिर में पहुंच कर शोभायात्रा का समापन किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्र के भक्तों ने हनुमान की शोभायात्रा कस्बें के हनुमान के मंदिर व दुर्गा के मंदिर से भक्तगण पद यात्रा व बाईकों से जयकारे लगाते हुए, गुलरीपुरवा गांव में स्थिति माता राजराजेश्वरी देवी मंदिर के लिए रवाना हुए। झण्डी चैराहें पर स्थिति हनुमान के मंदिर में भक्त गणों को प्रसाद ग्रहण करवाया गया। उसके उपरांत गुलरीपुरवा में माता के मंदिर में भक्तगण पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार दुबे, पढुवा चैकी प्रभारी हनुमंतलाल तिवारी, जेपी यादव, सिपाही मृत्युंजय पाण्डेय, रवि पाठक, सलामुल्लाह खां आदि पुलिस बल तैनात रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें