सड़क हादसे में चीनी मिल के असिस्टेंट मैनेजर की पत्नी की मौत, मैंनेजर व बेटियां घायल
लखीमपुर-खीरी। बेटी का मुंडन करवाकर रविवार की शाम लौट रहे खंभारखेड़ा चीनी मिल के असिस्टेंट मैनेजर की कार में ट्रक टक्कर मार दी। टक्कर से पत्नी की मौत हो गई। जबकि दोनों बेटियां व असिस्टेंट मैनेजर घायल हो गये।
खंभारखेड़ा चीनी मिल में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर तैनात विपिन मिश्रा अपनी तीन साल की बेटी शुभी का मुंडन कराने अपने पैत्रक आवास जनपद इटावा गये थे। मुंडन संस्कार के बाद वह कार से अपने परिवार के साथ चीनी मिल वापस लौट रहे थे। सिकंद्राबाद क्षेत्र में उनकी कार काे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में एएम की पत्नी साधना की मौत हो गई। जबकि बेटी लवी (6) व शुभी (3) सहित एएम गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा रविवार की शाम का है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें