5 बीघा जमीन के लिए मौसेरे भाइयों ने की थी हत्या

5 बीघा जमीन के लिए मौसेरे भाइयों ने की थी हत्या


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। करीब डेढ़ माह पहले उमा शंकर भार्गव की हत्या का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया। पुलिस ने मृतक के दो मौसेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है। हत्या 5 बीघा जमीन के लालच में की गई थी।
पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को उमा शंकर भार्गव पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी गांव चक कमलापुर थाना कोतवाली सदर का शव खीरी थाना क्षेत्र के ग्राम मूसेपुर खुर्द में मिला था। जिसकी छानबीन करते हुए पुलिस में सोमवार को खीरी थाना क्षेत्र के लगुचा बाजार टेंपो स्टैंड से मृतक के मौसेरे भाई अशोक कुमार व  सुभाष पुत्रगण राम सागर निवासी गांव चक कमलापुर थाना कोतवाली सदर को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने वह ईट ही बरामद की है जो हत्या के लिए इस्तेमाल की गई थी। दोनों ने इस बात को भी कबूल किया कि उनका मौसेरा भाई अर्ध विक्षिप्त था। उसके पास 5 बीघा जमीन थी। जिस पर उन्हें कब्जा करना था। इसीलिए उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से उमाशंकर की हत्या कर शव को एक खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।


टिप्पणियाँ