अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी। एक मक्के के खेत में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ ईसानगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को कर दिया। इस दौरान पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्यवाही करते हुये ग्राम गंगान में एक मक्के के खेत में बन रहे अवैध असलहे की फैक्ट्री को ईसानगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को पकड़ लिया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार या प्रयास किए जा रहे थे कि क्षेत्र में चल रहे हथियारों के कारोबार पर प्रतिबंध लगाया जा सके इसे लेकर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ईशा नगर पुलिस को निर्देशित किया गया था जिसे देखते हुए एक टीम गठित हुई थी जिसने बृहस्पतिवार को कार्रवाई करते हुए एक शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया इस दौरान पुलिस ने एक बंदूक 12 बोर, 2 तमंचा 12 बोर, 1 अद्र्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 1 मिस कारतूस 12 बोर, 4 खोखा कारतूस 12 बोर तथा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण सहित गंगान निवासी शातिर अभियुक्त रोज अली पुत्र हसन अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक पूनम द्वारा बनाई गई टीम में उपनिरीक्षक कैलाश यादव, हेड कांस्टेबल शिवकुमार सिंह, सिपाही हेमंत सिंह व देवेंद्र प्रताप मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें