निघासन विधानसभा उपचुनाव में शशांक ने लहराया विजय पताका
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पूर्व विधायक राम कुमार वर्मा के देहांत के बाद उपरान्त रिक्त हुई निघासन की 138 विधानसभा की सीट पर 6 मई को ही वोटिंग कराई गयी थी। बता दें कि भाजपा ने उपचुनाव को लेकर रामकुमार वर्मा के बेटे शशांक वर्मा को अपने प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था। टिकट घोषित होने के बाद ही शशांक ने जी तोड़ मेहनत शुरू कर दी थी। जिसका यह परिणाम रहा कि पहली ही बार में शशांक ने विजय श्री हासिल की। बता दें कि पहले ही राउंड से भाजपा प्रत्याशी शशांक ने क्षेत्र में दबदबा कायम रखते हुए बढ़त बनाये रखी थी जो आगे चलकर विजय में तब्दील हो गयी। बता दें कि शशांक ने अपने प्रतिद्वंदी सपा के मोहम्मद कय्यूम को पछाड़ते हुए करीब 50 हजार मतों से आगे रहे। शशांक वर्मा को कुल पड़े मतों में से 53.54 फीसदी मत यानी 120222 मत मिले। जबकि इनके प्रतिद्वंदी रहे सपा के कय्यूम को 30.68 प्रतिशत मत यानी 68896 वोट प्राप्त हुए हैं। इधर तीसरे नम्बर पर कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अतुल कुमार शुक्ला को महज 18395 जो कि 8.19 फीसदी मत ही मिले। शशांक को मिली इस कामयाबी के बाद कब्जे में जश्न का माहौल था जबकि लोगों का यहां तक कहना था कि पार्टी के प्रभाव के अलावा उनके पिता रामकुमार वर्मा के गुजर जाने के बाद की सहानुभूति का भी फायदा मिला है। इसी तरह अमर सिंह चौहान को 2397 मत मिले। अशर्फी पाल धनगर को 2531 मत मिले। परमजीत सिंह को 8050 मत मिले। ज्ञानेंद्र सिंह मौर्य को 1946 वोट मिले वही नोटा में 2129 वोट मिले। खबर भेजे जाने तक वीवीपैट की पर्चियों का मिलान जारी था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें