क्या रही मजबूरी जो पुलिस को चौकी में करानी पड़ी प्रेमी-प्रेमिका की शादी

क्या रही मजबूरी जो पुलिस को चौकी में करानी पड़ी प्रेमी-प्रेमिका की शादी


अंकुर श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। जब मियां-बीबी राजी तो क्या करेगा काज़ी! यह कहावत जंगबहादुरगंज कस्बे में रहने वाले दो प्रेमी युगल ने यथार्थ कर दी है। भले ही एक समुदाय हो एक ही बिरादरी हो परन्तु समाज आज भी अपने कुछ ढकोसलों को लेकर प्यार के बीच में रोड़ा जरूर बन जाता है। यह मामला भी कुछ ऐसा ही था। लेकिन इन सामाजिक बाधाओं को दरकिनार कर लड़का-लड़की की शादी जंगबहादुरगंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने करा दी।  जंगबहादुरगंज चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गस्त के दौरान दोनों प्रेमी युगल संदिग्ध परिस्थितियों में दिखे तो उन्हें चौकी पर लाया गया। पूछतांछ की तो पता चला कि प्रेमी सचिन कुमार निवासी रसूलपुर तफज्जुल हुसैन कोतवाली पसगवां व प्रेमिका पूनम निवासी ग्राम पालअभय कचनार कोतवाली मोहम्मदी ने बताया कि वे दोनों घर से सोमवार को आए हैं जो बालिक हैं, शादी करना चाहते हैं। दोनों की बात को सुन और जरूरी दस्तावेजों की जांच कर परिजनों की मौजूदगी में चौकी पर बने शिव मंदिर में उनकी शादी करा दी।
उन्होंने यह भी बताया कि लड़का लड़की के परिजनों को मौके पर बुला लिया गया फिर समझा बुझा के घर भेज रहे थे तो लड़की का पिता सर्वेश कुमार निवासी पालअभय कचनार कोतवाली मोहम्मदी लड़की ले जाने को तैयार नही हुआ। दोनों पक्ष काफी गरीब हैं। दोनों परिजनों को मौके पर समझाया तो लड़के के पिता खंजन लाल तैयार हो गए। दोनों लोग आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। दोनों के परिजनों ने कहा कि साहब चौकी पर ही शादी करवा दीजिए। उसके बाद जोड़े को चौकी पर तैयार किया गया। लडका लड़की डेढ़ बर्ष से एक दूसरे से प्यार करते थे। जंगबहादुरगंज पुलिस ने लड़का-लड़की को बैठाकर दोनों का विवाह करवाया। बारात में लड़की पक्ष व लडका पक्ष के रिश्तेदारो व परिजनों ने शादी के बाद आशीर्वाद दिया । शादी के दौरान जंगबहादुरगंज चौकी पर भीड़ जमा हो गई । चौकी पर हुई दो प्रेमी युगलों की शादी क्षेत्र में चर्चा का बिषय बन गई है। भले ही यह शादी विषम परिस्थितियों में हुई हो परंतु चौकी प्रभारी की समझ बूझ ने दो प्रेमियों को एक परिणय सूत्र में जरूर बांध दिया। उनकी यह समझ बूझ थी जो उन्होंने बाद में होने वाली किसी अप्रिय घटना को भी डाल दिया। लड़का लड़की जो कि प्रेमी प्रेमिका बन कर चौकी पहुंचे थे। वहां से पति पत्नी बन कर अपने घर को निकले। पुलिस का सराहनीय कार्य भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

विश्वसनीयता भरी खबरों के लिए आप हमें लाइक करें। सबसे पहले खबरों को अपने मोबाइल व कंप्यूटर पर पाने के लिए आप हमारे चैनल को फॉलो कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ