दबंग ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ की चौकी में तोड़फोड़, सिपाहियों से की हाथापाई

दबंग ठेकेदार ने अपने साथियों के साथ की चौकी में तोड़फोड़, सिपाहियों से की  हाथापाई


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। दबंग ठेकेदार द्वारा रविवार की दोपहर मितौली थाना क्षेत्र की पिपरझला पिकेट चौकी पर अपने साथियों के साथ मिलकर सिपाहियों से हाथापाई की गई। साथ ही दबंगों ने चौकी में तोड़फोड़ भी की। सिपाहियों द्वारा दी गई सूचना पर भारी संख्या में थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले को नियंत्रण में लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला निवासी अनिल वर्मा ठेकेदारी का काम करते हैं रविवार की सुबक्ह वह पिपरझला पिकेट चौकी के गांव सिंहपुर में एक मार्ग का निर्माण कार्य करा रहे थे। जिसे देखने वह गांव आ रहे थे इसी दौरान उनकी बाइक की एक कार से टक्कर हो गई। जिसके बाद अनिल वर्मा ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौका पाकर कार सवार वहां से भाग निकला। अनिल वर्मा जब दोपहर में चौकी पहुंचे तो कार सवार और कार दोनों ही वहां नहीं थे। जिसे लेकर अनिल वर्मा ने पुलिस से नाराजगी जाहिर की जिस पर सिपाहियों से उनकी बहस हो गई जिसके बाद अपने साथियों के साथ अनिल वर्मा चौकी ने सिपाहियों से हाथापाई की और चौकी में तोड़फोड़ भी की। अनिल वर्मा की माने तो कार सवार को भगाने में सिपाहियों का हाथ था।

देखें वीडियो


वहीं मामले में थाना अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि अनिल वर्मा सिंहपुर गांव में एक मार्ग का निर्माण करवा रहे हैं। उनका एक्सीडेंट जिस कार से हुआ था वह मौके से फरार हो गई। जिसके बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर पिकेट पर तैनात सिपाहियों से हाथापाई की है और चौकी में तोड़फोड़ भी की है। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

टिप्पणियाँ