अमन ने बादाम पर बनाई नरेन्द्र मोदी की तस्वीर, दी जीत की बधाई
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। नरेंद्र मोदी की जीत की खुशी में विश्व रिकॉर्ड होल्डर अमन सिंह गुलाटी ने छोटे से बादाम के ऊपर विश्व की सबसे अद्भुत तस्वीर बनाई है। अमन ने यह तस्वीर नरेंद्र मोदी को बधाई देने के लिए बनाई है। अमन ने कहा कि देश के जागरूक नागरिक होने के नाते हर नागरिक का फर्ज बनता है कि हम अपने प्रधानमंत्री को जीत की बधाई दे, जिससे देश की एकता का परचम विश्व में लहराए। साथ ही अमन ने एक अनोखे तरीके से प्रधानमंत्री को बधाई देने की सोची वह विश्व की सबसे अनोखी तस्वीर बनाई। अमन इससे पहले भी चित्रकला में अपने हुनर के माध्यम से अनोखे कारनामे कर चुके हैं। अमन के चित्रकला के अनोखे प्रयासों की देश में ही बल्कि विदेशों में भी तारीफें की जाती है।
इससे पहले भी अमन बादाम पर कई बार पोट्रेट वह पेंटिंग बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने देश नहीं बल्कि विश्व के कई अनोखी हस्तियों की भी तस्वीरें बनाई है। अमन पिछले चार सालों से बादाम पर तस्वीरें बनाने को लेकर रिसर्च कर रहे थे, अमन की सबसे पहली बादाम पर पोर्ट्रेट मीडिया में तब हाइलाइट हुई जब विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी हुई थी तो अमन ने बादाम पर विंग कमांडर की तस्वीर बनाकर उनकी वापसी को लेकर खुशी जाहिर की थी। इसके साथ साथ अमन चित्रकला के क्षेत्र में आठ बार विश्व कीर्तिमान भी बना चुके है।
अमन को चित्रकला के क्षेत्र में कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। वहां इसके साथ साथ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार चित्रकला के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है।
इससे पहले भी अमन बादाम पर कई बार पोट्रेट वह पेंटिंग बना चुके हैं, जिसमें उन्होंने देश नहीं बल्कि विश्व के कई अनोखी हस्तियों की भी तस्वीरें बनाई है। अमन पिछले चार सालों से बादाम पर तस्वीरें बनाने को लेकर रिसर्च कर रहे थे, अमन की सबसे पहली बादाम पर पोर्ट्रेट मीडिया में तब हाइलाइट हुई जब विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी हुई थी तो अमन ने बादाम पर विंग कमांडर की तस्वीर बनाकर उनकी वापसी को लेकर खुशी जाहिर की थी। इसके साथ साथ अमन चित्रकला के क्षेत्र में आठ बार विश्व कीर्तिमान भी बना चुके है।
अमन को चित्रकला के क्षेत्र में कई बार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। वहां इसके साथ साथ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार चित्रकला के क्षेत्र में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें