जंगली सुअर के हमले से मां की मौत बेटा घायल
लखीमपुर-खीरी। खेत में काम करने गई एक महिला पर बृहस्पतिवार कि सुबह जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिससे जख्मी हुई महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के कुछ ही देर बाद मृतका के बेटे पर भी जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने गोला कस्ता मार्ग पर जाम लगा दिया। मामला संज्ञान में आने पर तहसीलदार और सीओ मितौली मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीमगांव कोतवाली क्षेत्र के गांव ढफनी पुरवा निवासी मुन्नी देवी (32) पत्नी रामकिशुन गांव के बाहर अपने खेत में काम करने गई थीं। इसी दौरान उस पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। चीख-पुकार सुनकर लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। इसके कुछ ही देर बाद मृतका के पुत्र दीपू पर भी जंगली सूअर ने हमला कर दिया। इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने कस्ता गोला मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही तहसीलदार मितौली सीओ मितौली मौके पर पहुंचे। किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया और जाम को खुलवाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें