इलेक्ट्रानिक कांटे से ही तौलकर कार्ड धारकों को दें राशन, नहीं किया तो होगी कार्रवाई

इलेक्ट्रानिक कांटे से ही तौलकर कार्ड धारकों को दें राशन, नहीं किया तो होगी कार्रवाई 


देव श्रीवास्तव
पलियाकलां-खीरी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने का प्रयास सरकार की तरफ से लगातार किया गया है। इसमें ई-पॉश मशीनों से राशन का वितरण भी शुरू हो गया है। लेकिन अभी भी कहीं न कहीं इसको लेकर शिकायतें आ रही हैं। जिसमें कम राशन मिलने, इलेक्ट्रानिक कांटे का प्रयोग न करने के साथ ही अंगूठा आदि न आना। जिसको लेकर पूर्ति विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

  पूर्ति निरीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सही ढंग से करने के लिए सभी कोटेदारों को निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत जिन कोटेदारों के पास ई-पॉश मशीनें हैं वह महीने की पांच से 20 तारीख तक अपनी दुकानें खोलकर राशन का वितरण करेंगें। साथ ही जिनके पास ई-पॉश मशीनों की सुविधा नेटवर्क न आने की वजह से हो रही है वहां पर दुकानें पूरे महीने खोलकर राशन दिया जाएगा। बताया कि इलेक्ट्रानिक कांटे से ही राशन तौलकर उपभोक्ताओं को देने के निर्देश भी कोटेदार को दिए गए हैं जिससे बांट आदि की समस्या खत्म होगी। अगर ऐसा नहीं है तो बांट माप यंत्र के मानक के बांट कोटेदार रख सकेंगें। बताया कि अगर इन सब बातों का ध्यान कोटेदार नहीं रख रहा है और उसके खिलाफ शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।


जनसुविधा केन्द्रों पर भी आधार से जोड़े जाएंगे राशन कार्ड

राशन कार्ड वाले परिवारों के सभी सदस्यों के आधार संख्या दर्ज करने का काम अब जन सुविधा केन्द्रों पर भी होगा। इस आशय की जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने दी। उन्होेने बताया कि खाद्यायुक्त ने इस आशय के निर्देश सभी जिलों को जारी कर दिए है। इसके तहत कार्डधारक परिवारों के सदस्यों के गलत नाम भी इन्ही केन्द्रों पर संशोधित कराए जाएंगे। उन्होनें बताया कि राशन कार्डो के साथ शत-प्रतिशत आधार सीडिंग का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए स्टेट ई-गवर्नेंस सर्विस डिलीवरी गेटवे (एसएसडीजी) और जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से यह सुविधा शुरू की गई है। राशन कार्ड में आधार प्रविष्टि व नाम संशोधन के लिए आवेदन का लिंक इन केन्द्रों के लाॅगिन पर उपलब्ध राशन कार्ड धारक इसमें देख सकते है कि परिवार के किस सदस्य का आधार नम्बर दर्ज नहीं है। कार्डधारक उसी समय आधार नम्बर दर्ज करा के विवरण को अपडेट करा सकते है। उन्होनें बताया कि जिन सदस्यों का आधार नम्बर दर्ज हो चुका है, उसमें कोई बदलाव करना सम्भव नहीं होगा। इसी तरह राशन कार्ड में यदि परिवार के किसी सदस्य का नाम गलत दर्ज है तो इसे भी जनसुविधा केन्द्रों के जरिए ही दुरूस्त कराया जा सकता है। 

टिप्पणियाँ