दिनदहाड़े गैस गोदाम के मैनेजर से ढाई लाख की लूट
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। आँख में मिर्च पाउडर डालकर बाइक सवार नकाब पोश बदमासों ने मंगलवार की दोपहर करीब ढाई लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। बदमाश रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। मैनेजर ने इसकी जानकारी पहले अपने मालिक को दी और उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर निघासन कोतवाली क्षेत्र कस्बा निघासन में सिंगाही रोड स्थित शाक्य गैस एजेंसी के गोदाम पर जितेंद्र कनौजिया बैठे थे और सिलेंडरो का वितरण कर रहे थे, लेकिन धूप तेज होने की वजह से गोदाम पर उनके साथ एक ही कर्मचारी ही था, जो सिलेंडरों की गिनती करने के लिए कमरे में गया हुआ था। इसी समय एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाश गोदाम गेट पर पहुँचे और बात करने का प्रयास किया। एक ने करीब आकर जितेंद्र कनौजिया की आंख में मिर्च पावडर फेंक दिया और उसके बाद उनके पास मौजूद रुपयों से भरा बैग लेकर वहां से भाग निकले। जितेंद्र ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बाइक सवार ने पावडर डाल कर बैग छीनने का प्रयास किया था लेकिन बैग की रस्सी कंधे से फसी हुई थी। जिससे सफल नही हुआ तो उसने पुनः धक्का दे कर बैग खींच लिया और पड़ोस में स्टार्ट खड़ी बाइक पर बैठ कर फरार हो गए। आँख में मिर्च पड़ जाने से सामने दिखना बंद हो गया था, जिससे जानकारी नही हो पाई कि वह किधर भाग गए। बदमाशों के जाते ही पीड़ित ने शोर मचाया तो गोदाम में काम कर रहा साथी बाहर निकल कर आया तो पूरी घटना बताई और घटना की सूचना स्वामी को दी। जानकारी पहुँचे एजेंसी स्वामी भुनेस्वर प्रसाद शाक्य ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने मौके पर पहुँच कर मौजूद लोगों के साथ बदमाशों की तलाश के लिए क्षेत्र की पुलिस टीम को अलर्ट किया ओर खोजबीन शुरू की। लेकिन सफलता हाँथ नही लग सकी। इस बावत कोतवाली निरीक्षक अमित कुमार दुबे ने बताया कि दिन दहाड़े लूट की घटना को आजम देने के पीछे बाहरी गैंग का हाथ प्रतीत हो रहा है। घटना की सूचना पर सीओ रविन्द्र कुमार ने भी घटना स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया और हॉकर सहित काम कर रहे अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें