एसपी ने 15 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर


एसपी ने 15 उपनिरीक्षकों को किया इधर से उधर



लखीमपुर-खीरी। एसपी खीरी पूनम ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त व सुदृढ़ बनाने के लिए 15 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदलते हुए उन्हें इधर से उधर किया है। एसपी ने थाना फूलबेहड़ में तैनात उपनिरीक्षक संतोष कुमार राय को सदर कोतवाली क्षेत्र की संकटा देवी चैकी का प्रभारी बनाया है। वहीं आईजीआरएस सेल में तैनात उपनिरीक्षक नितीश भारद्वाज को थाना नीमगांव की चैकी सिंकद्राबाद का प्रभारी के रूप में तैनाती है। थाना भीरा में तैनात उपनिरीक्षक राजकुमार को थाना मैगलगंज, थाना खीरी से उपनिरीक्षक संतोष कुमार थाना मोहम्मदी की मूड़ानिजाम चौकी का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा थाना पलिया में तैनात उपनिरीक्षक रामबरन गुप्ता को थाना सम्पूर्णानगर की चैकी परसपुर का प्रभारी बनाकर क्षेत्र की बागडोर सौपी है। कस्बा गोला के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार को अपराध शाखा, उपनिरीक्षक लल्ला गोस्वामी को चैकी प्रभारी कस्बा गोला, उपनिरीक्षक नन्द कुमार यादव को थाना खीरी से मैगलगंज, उपनिरीक्षक विनोद यादव को थाना मैगलगंज से थाना भीरा, उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र द्विवेदी को थाना मैगलगंज से खीरी, उपनिरीक्षक सुरन्दरलाल को चैकी प्रभारी मढ़िया बाजार थाना मितौती से चैकी प्रभारी एलआरपी थाना कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक हरिदास चैरसिया को चैकी प्रभारी एलआरपीसे पुलिस भेजा है। वहीं उपनिरीक्षक दिलीप कुमार को मैगलगंज से चैकी प्रभारी मढ़िया थाना मितौली, उपनिरीक्षक नासिर कुरैशी को थाना नीमगांव से थाना तिकुनियां, उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को थाना मितौली से पुलिस लाइन भेजा है। 

टिप्पणियाँ