250 तोतों के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी। दुधवा के जंगलों से तोते पकड़ कर लखनऊ बेंचने जा रहे दो तस्करों को वन विभाग टीम ने बुधवार को पकड़ लिया, जबकि अन्य साथी फरार हो गए। टीम ने पकड़े गए परिंदों को पिंजड़ों से आजाद कर दिया।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण खीरी वन प्रभाग की मैगलगंज वनरेंज की बेहजम बीट के कर्मचारियों को मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि एक लग्जरी गाड़ी से कुछ तस्कर जंगल से तोते पकड़कर लखनऊ बेंचने के लिए ले जा रहे हैं। इस पर डीएफओ खीरी समीर वर्मा, एसडीओ रवि शंकर शुक्ला, रेंजर मैगलगंज राजीव गुप्ता, वन दरोगा रविकांत वर्मा व वन रक्षक उमेश वर्मा ने भूलनपुर तिराहे पर गाड़ाबंदी कर दी। टीम ने आवश्यक बल प्रयोग करते हुए दोनों को दबोच लिया।
पकड़े गए तस्करों ने अपने नाम बेवा मंजू देवी व गुड्डू खां निवासी भूलनपुर थाना नीमगांव बताए। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 250 तोते बरामद हुए। साथ ही इनके पास से 17 हजार 940 रुपए बरामद हुए। वन टीम ने दोनों को जेल भेज दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें