दिनदहाड़े किराना व्यापारी से 26 हजार की लूट
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
गोला गोकर्णनाथ-खीरी। नगर की खुटार रोड स्थित एक किराना व्यापारी की दुकान से बदमाशों ने मां-बेटे को बातों में उलझाकर रुपए लूटकर भाग निकले। दुकानदार जब तक कुछ समझता तब तक बदमाश एक-दूसरे के पीछे चोर-चोर कहते हुए कुछ दूर तक जाकर पहले से खड़ी बाइकों से सवार होकर फरार होने में कामयाब हो गए। दिनदहाडे हुई इस वारदात को लेकर व्यापारियों में हडकंप मचा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की। तथा इधर उधर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।नगर में खुटार रोड पर स्थित किराना व्यापारी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि घटना के वक्त दुकान पर उनका बेटा आकर्ष गुप्ता व उसकी पत्नी अल्का गुप्ता दुकान पर बैठी थी। दोपहर करीब ढाई बजे उनकी चार लोग उनकी दुकान पर आए। जिसमें पहले के दो बदमाशों ने कुछ खरीदने के लिए सामान मांगा। इसी बीच दो बदमाशों ने अपनी एक गठरीनुमा पोटली दुकान पर रखकर दरी आदि बेचने का परपंच रचा। बदमाशों के इस योजनाबद्व साजिश को उनका बेटा व पत्नी नहीं समझ सकी तथा उनकी पत्नी बदमाशों के मांगने पर सामान उठाकर देने लगी। इसी बीच बदमाश रुपए गिन रहे आकर्ष के हाथ से 26 हजार रुपए छीन लिए और भागने लगे। खास बात यह रही कि रुपया लूटकर भागते बदमाश एक-दूसरे के पीछे चोर-चोर चिल्लाकर बाइकों पर सवार होकर रफूचक्कर हो गए तथा अपने साथ लाई दरी की गठरी दुकान पर ही छोड़ गए। मौके पर कस्बा चैकी इंचार्ज लल्ला गोस्वामी ने हमराहियों के साथ पहुंचकर पीड़ित व्यापारी से जांच पड़ताल की। इसके बाद उनकी दुकान के इधर-उधर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने की कोशिश की, लेकिन कोई खास कामयाबी नहीं मिल सकी। बहरहाल बदमाशों की इस हरकत से व्यापारियों में दहशत है। पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें