नेपाल से जुडे़गा एनएच-730, वन मंत्रालय से भी मिली हरी झण्डी
लखीमपुर-खीरी। भारत और नेपाल के रोजी-रोटी के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए भारत की ओर से एक बड़ी पहल की गई है खीरी पीलीभीत व बहराइच जिले को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 370 को नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा तक बनाया जाएगा इसकी स्वीकृति अब मिल चुकी है।
जानकारी देते हुए डीएम खीरी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर के रुपईडीहा बॉर्डर को जोड़ने वाली आसाम रोड को रुपईडीहा से जोड़ने की मंजूरी वन मंत्रालय से मिली है। लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, और बहराइच जिले के लोगों के लिए यह खुशखबरी है। भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से एनएच-730 के लिए एनओसी को हरी झंडी मिल गई है। एक महीने में ही काम शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि जर्जर हालत में पहुंच चुका यह हाईवे विश्व प्रसिद्ध कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और नेपाल के इंटरनेशनल बॉर्डर को बरेली, पीलीभीत, खीरी को दिल्ली से जोड़ता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें