नेपाल से जुडे़गा एनएच-730, वन मंत्रालय से भी मिली हरी झण्डी

नेपाल से जुडे़गा एनएच-730, वन मंत्रालय से भी मिली हरी झण्डी


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। भारत और नेपाल के रोजी-रोटी के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए भारत की ओर से एक बड़ी पहल की गई है खीरी पीलीभीत व बहराइच जिले को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 370 को नेपाल बॉर्डर रुपईडीहा तक बनाया जाएगा इसकी स्वीकृति अब मिल चुकी है।
जानकारी देते हुए डीएम खीरी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर के रुपईडीहा बॉर्डर को जोड़ने वाली आसाम रोड को रुपईडीहा से जोड़ने की मंजूरी वन मंत्रालय से मिली है। लखीमपुर-खीरी, पीलीभीत, और बहराइच जिले के लोगों के लिए यह खुशखबरी है। भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से एनएच-730 के लिए एनओसी को हरी झंडी मिल गई है। एक महीने में ही काम शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि जर्जर हालत में पहुंच चुका  यह हाईवे विश्व प्रसिद्ध कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और नेपाल के इंटरनेशनल बॉर्डर को बरेली, पीलीभीत, खीरी को दिल्ली से जोड़ता है।

खीरी सांसद ने भी की थी पैरवी

खीरी के सांसद अजय कुमार मिश्रा ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर और पर्यावरण मंत्रालय में पैरवी करके एनओसी जल्द दिलाने की सिफारिश की थी। शाहजहांपुर जिले की खुटार से लेकर गोला तक जंगल और इसके आगे भी 84 किलोमीटर में रिजर्व फॉरेस्ट होने से वन मंत्रालय से एनओसी नहीं मिल रही थी। अब वह एवं पर्यावरण मंत्रालय ने एनएच को एनओसी दे दी है। जिससे अब जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।

टिप्पणियाँ