नदी में पलटी नाव सवार 9 लोगों में से 2 लापता
लखीमपुर-खीरी। नाव से नदी पारकर खेत में बुआई करने गए 9 में से 2 लोग नाव पलटने से लापता हो गए हैं। सोमवार को घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस व पीएसी के गोताखोरों ने तलाश शुरू की। खबर लिखे जाने तक लापता लोगों का पता नहीं चल सका था।
थाना ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुद्रपुर के गांव हुलास पुरवा के 9 ग्रामीण रविवार की शाम अपने खेत में बुवाई करने गए थे जहां से लौटकर घर वापस आ रहे थे, तभी तेज बहाव के कारण उनकी नाव नदी में पलट गई। नाव पलटने से तेज बहाव में रानी देवी (39) व उत्तम (47) लापता हो गए। बाकी लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर नदी के बाहर निकल आए। उनके द्वारा मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो पुलिस और पीएसी के गोताखोरों ने लापता ग्रामीणों की तलाश शुरू की सोमवार की शाम तक लापता दोनों ग्रामीणों को गोताखोर ढूंढ नहीं पाए थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें