शामली घटना के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने भेजा मुख्यमन्त्री को ज्ञापन

शामली घटना के विरोध में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने भेजा मुख्यमन्त्री को ज्ञापन


लखीमपुर खीरी । उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (सम्बद्ध आई एफ डब्लू जे)  व प्रेस क्लब (सम्बद्ध यूपी प्रेस क्लब लखनऊ) शाखा लखीमपुर खीरी द्वारा शामली में एक चैनल के पत्रकार पर पुलिस द्वारा की गयी शर्मनाक हरकत के विरोध में एक ज्ञापन जिलाध्यक्ष कुलदीप पाहवा के नेतृत्व में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के माध्यम से मुख्यमन्त्री व पुलिस महानिदेशक लखनऊ को भेजा गया । भेजे गये ज्ञापन में यूनियन व प्रेस क्लब द्वारा माँग की गयी कि शामली के पत्रकार अमित शर्मा के साथ कवरेज करते समय राजकीय रेलवे पुलिस शामली द्वारा बदसलूकी करते हुए उन्हें शर्मनाक तरीके बेइज्जत करने की घटना प्रदेश में इकलौती घटना है । भेजे गये ज्ञापन के माध्यम से यूनियन व प्रेस क्लब ने माँग की है कि इस घटना की 15 दिनों के अन्दर उच्च स्तरीय जाँच पूरी करायी जाय तथा दोषी इन्स्पेक्टर व पुलिस कर्मियों को पुलिस सेवा से मुअत्तल किया जाय । इसके साथ ही साथ यह माँग भी की गयी है कि पत्रकारों के सम्मान व सुरक्षा के विशेष निर्देश दिये जांय ।

ज्ञापन सौंपने वालों में यूनियन के महामन्त्री शक्ति धर त्रिपाठी, शारिक खान, शबाब खान, इलियास चिश्ती, बी के सिंह, धीरज कुमार, ब्रम्ह ऋषि नागर, सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, अशोक सक्सेना, अनूप रंजन मुखर्जी,  राजेन्द्र सिंह सहित यूनियन व प्रेस क्लब के तमाम साथी शामिल रहे ।

टिप्पणियाँ