जांच रिपोर्ट में दुधवा जंगल में जमीन से निकल रही आग को बताया गया पीट फायर
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। दुधवा जंगल में जमीन के नीचे से शोले निकलने के मामले में जांच टीम ने अपनी जांच शासन को भेज दी है रविवार को जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार यह आग पीट फायर के कारण जल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मदी क्षेत्र के वन क्षेत्र बेलापहाड़ा के निकट ग्राम दुलहापुर में कुछ दिन पहले करीब दो बीघे जमीन के नीचे धुंआ व आग निकलती देखकर इलाकावासियों में भय का माहौल बना हुआ था। इस मामले में डीएम के निर्देश पर एसडीएम स्वाती शुक्ला, तहसीलदार विकासधर दुबे व उप प्रभागीय वनाधिकारी लखीमपुर की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की है। शासन को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह क्षेत्र कभी नदी का कटान क्षेत्र रहा है, नदी की धारा परिवर्तन के उपरांत खाली क्षेत्र में जंगल का मलबा बरसात में बहकर इकट्ठा होने से क्षेत्र मलबे से पट गया था। कई वर्ष से चल रही इस प्रक्रिया के कारण इस बार अधिक गर्मी पड़ने से बड़े तापमान से नीचे का मलबा धधकने लगा। खुदाई करने पर यह जमीन के करीब दो मीटर नीचे तक सुलगता पाया गया है। ऐसी स्थिति पीट फायर होती है। जमीन पर कुछ जगह दरार पड़ने से हुए छिद्रोें से गैस बाहर निकल रही है। वहां जली पाई गई मिट्टी काफी ठंडी है और मौके पर दो हेक्टेयर जमीन इससे प्रभावित है, पीट फायर आगे न बढे़ और वन क्षेत्र को नुकसान न पहुंचे इसलिए सावधानी के तौर पर प्रभावित क्षेत्र के 20 मीटर की दूरी परिधि में खाई खुदवाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही प्रभावी क्षेत्र को जन सामान्य के लिए बंद कर सरकारी कर्मियों की ड्यूटी लगाकर रोजाना की रिपोर्ट देंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें