सावित्री की हत्या करने वाला उसका पति गिरफ्तार

सावित्री की हत्या करने वाला उसका पति गिरफ्तार


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पत्नी की गला काटकर हत्या किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के पति को बृहस्पतिवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसपी खीरी पूनम ने बताया कि सावित्री देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने अपनी छानबीन में पाया कि उसके पति द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस टीम फरार गंगाराम पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम मझिया थाना मैगलगंज की तलाश में लग गई। पुलिस ने गंगाराम को बृहस्पतिवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गंगाराम ने बताया कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध उसके गांव के अनिरुद्ध से थे और वह 2 साल पहले उसके साथ भाग गई थी। जिसके बाद वह वापस घर आ गई थी और मेरे साथ रहने लगी थी। 2 जून को भी वह अनिरुद्ध से मिलने उसके घर गई थी, जहां से मै उसे खींच कर अपने घर लाया और बांके से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने गंगा राम को जेल भेज दिया है।

टिप्पणियाँ