मेड़ के विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष


मेड़ के विवाद को लेकर भाइयों में खूनी संघर्ष  

बड़े भाई ने भाई को धारदार हथियार से किया घायलप्रतिशोध में छोटे भाई ने भाईको मारी गोली, दोनों जिला अस्पताल रेफर


मैगलगंज-खीरी। थाना मैगलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत खेत के मेड़ के विवाद को लेकर बडे़ भाई ने छोटे भाई पर धारदार हथियार से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे गुस्साएं छोटे भाई ने बड़े भाई पर तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहंुची डायल 100 ने दोनांे को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकांे ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। 
 जानकारी के अनुसार, मैगलगंज थाने की औरंगाबाद चैकी क्षेत्र के ग्राम सदरपुर निवासी राकेश पुत्र बाबूराम का अपने छोटे भाई सुरेश से खेत की मेड़ को लेकर आए दिन कोई न कोई विवाद हुआ करता था। बुधवार की सुबह भी खेत की मेड़ को लेकर दोनों भाइयों में वाद विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई राकेश ने छोटे भाई सुरेश के ऊपर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे गुस्साए सुरेश ने अपने बड़े भाई के ऊपर नाजायज तमंचे से फायर झोंक दी। गोली लगते ही राकेश अचेत अवस्था में वहीं गिर पड़ा। सूचना पर पहुंची डायल 100 का थाना पुलिस ने दोनों गंभीर रूप से घायल उपचार हेतु सीएचसी मितौली भिजवा दिया। समाचार लिखे जाने तक दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है, और नाजुक हालत को देखते हुए दोनों घायलों को सीएचसी मितौली से जिला अस्पताल लखीमपुर रेफर किया जा चुका है। इस बाबत कोतवाली निरीक्षक अमर सिंह रघुवंशी का कहना है कि दोनों घायल भाई अस्पताल में एडमिट है। किसी भी पक्ष से इसी तरह की की कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

पुलिस करती कार्रवाई न तो होती घटना

सूत्रों की माने तो उक्त दोनों भाइयों के बीच मेड को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है। जिसको लेकर कई बार तहरीर भी पुलिस को दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस ने निष्क्रियता के चलते मामले को हल्के में लेकर नजरअंदाज करती रही, जिसका आलम यह रहा कि आज दोनों सगे भाई एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। कहीं न कहीं मैगलगंज पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही यह घटना घटित हुई है।

टिप्पणियाँ