पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किए चार शातिर बदमाश
लखीमपुर-खीरी। लूट की योजना बनाते हुए चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद की हैं।
बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी खीरी पूनम ने बताया कि मैलानी थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश खैरताली गांव में एक ट्यूबवेल के पास छुपे हैं और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके की घेराबंदी की। पुलिस टीम को देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने चार बदमाशों को धर दबोचा। जिनमें शेर सिंह पुत्र हीरालाल निवासी निपनिया ग्रन्ट नंबर 11, ब्रजकिशोर मिश्रा पुत्र छोटेलाल मिश्रा निवासी मदनूआपुर ग्रन्ट नंबर 11, छोटेलाल पुत्र हीरालाल निवासी भूपपुर ग्रन्ट नंबर 11, दिनेश कुमार पुत्र मूलचन्द निवासी एवीपुर ग्रन्ट नंबर 11 थाना मैलानी शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है। अभियुक्त शेर सिंह के विरुद्ध पूर्व से लूट, हत्या, बल्वा, गैंगेस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट आदि के 13 मुकदमे व अभियुक्त बृजकिशोर के विरुद्ध हत्या, बल्वा, गैंगेस्टर एक्ट, अवैध शस्त्र आदि 6 अभियोग पंजीकृत है। इनके पास से पुलिस ने 2 अदद देशी तमंचा 315 बोर, 55 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 1 अदद कमर बन्द कारतूस पेटी बरामद की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें