अपने देवर के साथ रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अपने देवर के साथ रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


लखीमपुर-खीरी। पति की मौत के बाद अपने देवर के साथ रह रही एक महिला का शव शुक्रवार को उसके घर में मिला। मृतका के मायके वाले जब सूचना पर पहुंचे तो ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार मिले। जिसके बाद मृतका के पिता ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
बहराइच जिले के थाना मोतीपुर के गांव दौलतपुर निवासी सुंदर पुत्र तुलसी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसकी बेटी रूपा (28) की शादी खीरी जिले के थाना ईसानगर के कस्बे में रहने वाले सुरेश पुत्र राम जीवन से कुछ वर्ष पहले हुई थी। जिसके बाद 4 वर्ष पूर्व सुरेश की मृत्यु हो गई और इसके बाद सुरेश के भाई सुमित उर्फ बंदू ने रूपा को अपने साथ रख लिया और उसे प्रताड़ित करने लगा। 27 जून की रात सुमित बिंदू ने पिता नंदू के साथ मिलकर मेरी बेटी को मारा पीटा। जिससे उसकी मौत हो गई है। मृतका के पिता ने ससुराल के लोगों पर मोटरसाइकिल, डबल बेड व बक्से जैसी अन्य वस्तुएं मांगने का भी आरोप लगाया है। मामले पर जानकारी देते हुए ऐसो ईसानगर ने बताया है कि तहरीर के अनुरूप मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।

टिप्पणियाँ