बहु से हुई लड़ाई तो शारदा नहर में कूद गई सास
सिपाही हरिप्रसाद ने मचाया, बढ़ाया खीरी पुलिस का मान
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। बहु से लड़ाई के बाद एक सास ने रविवार को शारदा नहर में छलांग लगा दी, इसी दौरान वहां पहले से ही एक अन्य युवक की तलाश कर रहे सिपाही ने डूब रही महिला को नहर में छलांग लगाकर बचा लिया। मामले की जानकारी जब उच्चाधिकारियों को हुई तो उन्होंने सिपाही की जमकर तारीफ की।पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फूलमती (45) पत्नी दुबरीलाल निषाद निवासी मोहल्ला गोविंदनगर थाना कोतवाली सदर ने रविवार को अपनी बहू के साथ हुई कहासुनी व विवाद से नाराज होकर आत्महत्या करने के इरादे से रवही पुल से शारदा नहर में छलांग लगा दी, तभी शारदा नहर में पूर्व से ही एक युवक की डूबने के कारण गोताखोरों की मदद से तलाश कर रहे मुख्य आरक्षी हरि प्रसाद चौकी रामापुर, कोतवाली सदर ने फूलमती को नहर में छलांग लगाते हुए देखा। जिसपर हरि प्रसाद जो कि एक कुशल तैराक भी है द्वारा जाबांजी व बहादुरी का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वयं भी नहर में छलांग लगाकर स्वयं की जीवन की परवाह न करते हुए फूलमती की जान बचाकर सकुशल उन्हें नहर से बाहर निकाला। मुख्य आरक्षी के इस मानवीय कृत्य की स्थानीय लोगों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। जिससे जनपदीय पुलिस की छवि उज्जवल हुई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें