पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त रखने का लिया संकल्प

पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त रखने का लिया संकल्प


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 04 जून को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्रा के निर्देशन टैगोर वाटिका में पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लिया। पौधारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएन मालपानी तथा लखीमपुर एनएसएस स्वयंसेवकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अशोक, पेण्डुला, नीम मनोकामिनी, मोरपंखी, कदम तथा सतावर के पौधे रोपित किये।


पौधारोपण के पश्चात प्राचार्य डॉ. डीएन मालपानी ने वर्ष 2019 के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘वायु प्रदूषण की रोकथाम’ के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तार से बताया और साथ ही स्वयंसेवकों को शपथ दिलायी कि जो आज पौधे लगाये गये हैं, उनके लिए सभी स्वयंसेवक एक-एक पौधे को गोद लेकर पेड़ बनने तक उनकी देखभाल करेंगे।


इस अवसर पर डॉ. सुभाष चन्द्रा ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रकृति हमारे जीवन का आधार है, इसलिए प्राकृतिक संशाधनों के बीच तालमेल बिठाकर उनका उपयोग करना व इनका संरक्षण करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।



साथ ही डॉ0 सुभाष चन्द्रा ने प्रतिबद्धता व्यक्त की कि टैगोर इकाई के स्वयंसेवक पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण करने के साथ-साथ वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, नगरीय प्रदूषण आदि की रोकथाम से सम्बन्धित विचार गोष्ठी, पोस्टर/निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता व अन्य सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से कार्य करते रहेंगे।



विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ. अजय आगा, डॉ. इष्ट विभु, डॉ. आकाश वार्ष्णेय, पंजाब नेशनल बैंक प्रबन्धक श्री दीपक तिवारी, कार्यालय अधीक्षक मिथलेश सिंह, लेखाकार पीके जोशी, अरविन्द कुमार सोनकर, सुुुधीर कुमार, संदीप कुमार मिश्र, रंजीत कुमार के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ