मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक पर बदमाशों ने दागी गोली
लखीमपुर-खीरी। घर से टहलने निकले एक युवक पर बुधवार की सुबह कुछ हमलावरों ने फायर झोंक दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नगर के मुहल्ला बाजार खुर्द कहरौला निवासी अजय कुमार दीक्षित उर्फ छोटे भैया का पुत्र अक्षत दीक्षित उर्फ अंशू दीक्षित सुबह टहलने के लिए घर से निकला था। घर से चंद कदमों की दूरी पर एक पाकड के पेड के पास पहुंचा तभी कुछ लोगों ने घेराबन्दी कर अक्षत दीक्षित पर तमंचे से फायर कर दिया। फायर की आवाज सुनकर मुहल्ले व उसके घर के तमाम लोग आ गए। अक्षत को घायलावस्था में उसके परिजन सीएचसी ले गये। जहां सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची। गंभीर हालत के चलते अक्षत को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। फायर अक्षत की पीठ व पैर में लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के सम्बन्ध में इंस्पेक्टर संजय कुमार त्यागी का कहना है कि अक्षत दीक्षित आदि का राजेश कटियार व उसके पुत्रों निरझर कटियार, प्रशान्त कटियार व अनुज कटियार का पुरानी रंजिश का मामला है। घायल अक्षत की ओर से अभी तक तहरीर नही मिली है, तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। विदित हो कि 27 मई की सुबह 9 बजे नगर के पुतन्नी चौराहे पर अजय दीक्षित व राजेश कटियार के मध्य सट्टे को लेकर कई राउंड गोलियां चलने से बाजार में दहशत फैल गई थी। उक्त मामले में पुलिस ने राजेश कटियार की ओर से अजय दीक्षित व उसके पुत्रों पर हत्या के प्रयास सहित मामला दर्ज कर लिया था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें