नकली शराब बेचने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार

नकली शराब बेचने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। धौरहरा कोतवाली पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश पर नकली शराब बेचने के कई मुकदमे जनपद में दर्ज हैं।
पुलिस लाइन सभागार में बृहस्पतिवार की दोपहर आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी खीरी पूनम ने बताया कि पुलिस ने पवन जयसवाल पुत्र असपाल निवासी ग्राम कफारा कोतवाली धौरहरा को गांव के पास बनी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। बदमाश के पास से बिन्डीज कंपनी व झूम कंपनी का नकली रैपर लगी करीब 1764 बोतलें बरामद हुई। उन्होंने बताया कि कंपनी के नाम के रैपर लगाकर पवन अवैध रूप से शराब की बिक्री करता था। जनपद के अलग-अलग थानों में पवन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। प्रेसवार्ता के बाद पवन को जेल भेज दिया गया है।

टिप्पणियाँ