रोडवेज बस ने मारी दंपत्ति को टक्कर, पति की मौत पत्नी घायल

रोडवेज बस ने मारी दंपत्ति को टक्कर, पति की मौत पत्नी घायल


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। तेज रफ्तार रोडवेज अनुबंधित बस ने बाइक सवार दंपत्ति को रविवार की दोपहर पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई और पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लखीमपुर से सीतापुर की ओर जा रही रोडवेज से अनुबंधित बस ने ओयल चौकी क्षेत्र के गांव मरखापुर के पास बेहजम चौकी क्षेत्र के ग्राम अल्लीपुर निवासी जगदीश प्रसाद (45) पुत्र लल्लू राम की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बाइक पर जगदीश की पत्नी भी सवार थी। टककर से जहां जगदीश की मौके पर मौत हो गई, वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने के बाद तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। इस घटना में बस में सवार दर्जनों यात्रियों को चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बस को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।









टिप्पणियाँ