सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर रहा है पुलिस महकमा-ओपी सिंह

सरकार की मंशा के अनुरूप काम कर रहा है पुलिस महकमा-ओपी सिंह


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ओपी सिंह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार की सुबह लखीमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित शिशु देखभाल केंद्र, जेल चौकी और एक एटीएम का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर वार्ता की और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।




शनिवार की सुबह करीब 10 बजे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीजीपी ओपी सिंह लखीमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले शिशु देखभाल केंद्र का उद्घाटन किया, इस केंद्र में पुलिस विभाग में तैनात महिलाओं के बच्चों की देखभाल की जाएगी। इसके बाद जेल चौकी का उद्घाटन किया, साथ ही इसके पास बने एटीएम का भी उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित एक गोष्ठी को भी संबोधित किया।


थाने में आने वाला कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे


जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने डीएम शैलेंद्र सिंह व एसपी पूनम के साथ पुलिस महकमे के आला अधिकारियों व क्षेत्र अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जहां उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि थाने में आने वाला कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्षों में अपराध में बहुत कमी आई है। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस महकमा काम कर रहा है। महिला सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि हम कई नई योजनाएं बना रहे हैं, जिनसे हम महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षित कर सकें। इसके लिए उत्तर प्रदेश को चार जोनों में बांटा गया है और इसकी निगरानी चार महिला अधिकारी करेंगी। जिसकी रिपोर्ट सीधे शासन को की जाएगी।

केंद्र सरकार जल्द ही नया हेल्पलाइन नंबर 112 का शुभारंभ करने जा रही है


इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही नया हेल्पलाइन नंबर 112 का शुभारंभ करने जा रही है, यह नंबर एक देश एक नंबर की तर्ज पर चालू किया जाना है। इससे किसी को हर विभाग के अलग-अलग नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पुलिस सहित जीआरपी, फायर ब्रिगेड व स्वास्थ्य सहित हर इमरजेंसी सेवा को इस नंबर से जोड़ने का काम चल रहा है। उन्होंने हंड्रेड डायल पर कहा कि इसका नाम भी बदलकर यूपी 112 कर दिया जाएगा। एक नंबर पर ही सारी शिकायतों का निस्तारण हो सकेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य जहां अपराध को कम करना है तो वहीं प्रशासन व न्यायपालिका के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करना भी है कि जल्द से जल्द हर अपराध करने वाले को सजा मिल सके।

टिप्पणियाँ