4 बाइकों के साथ चार वाहन चोर गिरफ्तार

4 बाइकों के साथ चार वाहन चोर गिरफ्तार


लखीमपुर-खीरी। हैदराबाद थाना पुलिस ने चार वाहन चोरों को चार मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एसपी खीरी पूनम द्वारा शुक्रवार को दी।
जानकारी देते हुए एसपी खीरी पूनम ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हैदराबाद थाना क्षेत्र की बड़ी नहर के पास दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों को धर दबोचा। जिन की पहचान धीरू वर्मा पुत्र संतराम वर्मा निवासी खखरा थाना कोतवाली सदर, अजीत मौर्य पुत्र बांकेलाल निवासी भवानीगंज थाना हैदराबाद, सद्दाम पुत्र तुर्रम खां निवासी भंसडिया कॉलोनी थाना कोतवाली सदर, अमित कुमार मिश्रा पुत्र राम सागर निवासी लालपुर बैरियर थाना कोतवाली सदर (मूल पता ग्राम अल्लीपुर थाना हैदराबाद जनपद खीरी के रूप में हुई है पूछताछ में इनके पास से दो अन्य मोटरसाइकिलें ने के भी बरामद हुई हैं। साथ ही अवैध तमंचा मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 3 अदद तमंचा 315 बोर, 1अदद तमंचा 12 बोर 6 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। जिनके विरुद्ध पूर्व से भी वाहन चोरी के कई अभियोग पंजीकृत हैं। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।

टिप्पणियाँ