भाजपा जिला अध्यक्ष व विधायकों ने किया दो कार्यक्रम का शुभारंभ
लखीमपुर-खीरी। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष व विधायकों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान डीएम सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप हर बच्चे को सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्कूल चलो अभियान से जोड़ा जा रहा है। सरकार की मंशा है कि हर बच्चे को प्राथमिक शिक्षा मिले। इस अभियान का उद्देश्य उन बच्चों को शिक्षित करना है, जिनके माता-पिता बेहद गरीब हैं और वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाते। ऐसे बच्चों को चिन्हित कर प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती कराने का लक्ष्य बेसिक शिक्षा विभाग को मिला है। हर प्राथमिक शिक्षक को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र, गांव में ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उन्हें विद्यालय में दाखिला दे। वहीं संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम दस्तक का भी शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव और घर-घर जाकर मरीजों को चिन्हित करेंगे और उनका उपचार सुनिश्चित करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार के यह दोनों प्रमुख कार्यक्रम हैं। जिसकी निगरानी का जिम्मा प्रशासन को दिया गया है। इन्हीं दोनों कार्यक्रमों का शुभारंभ आज हरी झंडी दिखाकर भाजपा जिला अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह सहित विधायक सौरभ सिंह सोनू व मंजू त्यागी ने किया।5
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें