वृक्षारोपण कर कायस्थों ने दिया जागरूकता का संदेश
लखीमपुर-खीरी। श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा ने रविवार को स्थानीय सदर स्कूल निकट सपा कार्यालय में वृहद वृक्षारोपण कर लोगों में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम संरक्षक राजीव रतन खरे की संरक्षकता में व सभाध्यक्ष शशिकांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं महामंत्री राजेश श्रीवास्तव एड. के संचालन में सम्पन्न किया गया। जिसमें आम, नीम, जामुन, कदम्ब सहित तमाम फलदार व छायादार वृक्षों को रोपित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री चित्रगुप्त कायस्थ सभा के उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना मुकेश, मंत्री अनीता मिगम व रीना अस्थाना, मोनिका श्रीवास्तव, सगंठन मंत्री रवि श्रीवास्तव एड., प्रचार मंत्री राजेश श्रीवास्तव व हेमंत श्रीवास्तव, सह कोषाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव एड., युवा शाखा के मीडिया प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव लाला, संगठन मंत्री/ओयल नगर प्रभारी सुधाकर श्रीवास्तव लाला, प्रीति निगम, लक्ष्मीे निगम, कुमुद सक्सेना, मुकेश रायजादा, प्रो. डा. प्रदीप निगम, सौरभ सिन्हा, प्रशांत सक्सेना, विक्की सक्सेना, अंशू सक्सेना, बिरुवा फाउंडेशन के संयोजक वीरेन्द्र श्रीवास्तव, रविकान्त श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, अक्षय श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, मोनू श्रीवास्तव, इं. विनय श्रीवास्तव, साहिल निगम, चन्दन श्रीवास्तव, प्रमोद सहित नगर के गणमान्य चित्रांश उपस्थिति रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें