दिल्ली से आई टीम ने जीवन शैली क्लीनिक यूनानी का किया निरीक्षण
देव श्रीवास्तव
मितौली-खीरी। भारत सरकार द्वारा संचालित जीवन शैली क्लीनिक यूनानी के स्थलीय निरीक्षण के लिए दिल्ली से एक टीम मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मितौली पहुंची।
जीवन शैली क्लीनिक यूनानी के इवैल्यूएशन का काम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर को सौंपा गया है। खीरी जिले में चल रही जीवन शैली क्लीनिक की ईवैल्यूएशन का काम देख रही टीम के चीफ वी के तिवारी के नेतृत्व में इस प्रोजेक्ट को लेकर मंगलवार को डॉक्टर राजेश कुमार व डॉक्टर सेरिन राज मितौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।
जहां उन्होंने करीब 35 मरीजों से जीवन शैली क्लीनिक द्वारा मिले इलाज को लेकर जानकारी इकट्ठा की। जीवन शैली क्लीनिक यूनानी भारत सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है और यह लखीमपुर खीरी में 2016 से शुरु किया गया था। मितौली सीएचसी में जून 2016 से यह क्लीनिक संचालित है। टीम लीडर डॉ राजेश कुमार ने डॉक्टर अरशद एवम डॉक्टर शायका से भी क्लीनिक व मरीजों से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां हासिल की।
क्लीनिक के माध्यम से उच्च रक्तचाप व मधुमेह के रोगियों का इलाज किया जाता है। डॉ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय का यह पायलट प्रोजेक्ट है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले को ही इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया था। लगभग 4 साल के काम के बाद इन क्लीनिक का भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा इवैल्यूएशन कराया जा रहा है। जिससे इस पायलट प्रोजेक्ट की जमीन हकीकत की जानकारी सरकार को हो सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें