मछली पकड़ने के जाल में फंसा मगरमच्छ, भगवान शिव के प्राचीन मेंढक मंदिर में हुई चोरी

मछली पकड़ने के जाल में फंसा मगरमच्छ


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। वन विभाग की गोला रेंज के अंतर्गत जमुना बाद फार्म के ब्लॉक नंबर 3 के एक तालाब में एक मगरमच्छ आ पहुंचा। जिसे बृहस्पतिवार की सुबह मछली पकड़ने के जाल से बाहर निकाला गया और बाद में वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया।
गोला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गोला वन रेंज के ग्राम जमुनाबाद फार्म ब्लॉक नंबर 3 निवासी शारदा राज ने गांव में ही अपने तालाब में मछली पालन कर रखा है। रोज की भांति वह बृहस्पतिवार की सुबह भी मछलियों को चारा डालने गए। कई बार चारा डालने के बावजूद भी मछलियों ने कोई हरकत नहीं की, यह देखकर शारदा को शक हुआ। जिसके बाद शारदा ने अपने सहयोगियों की मदद से मछली पकड़ने का जाल तालाब में डलवाया और फिर तालाब से मछलियों की जगह मगरमच्छ निकला। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को काबू किया गया। जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग ने मगरमच्छ को कब्जे में ले कर शारदा नदी में छोड़ दिया है।

भगवान शिव के प्राचीन मेंढक मंदिर में हुई चोरी


लखीमपुर खीरी। ओयल कस्बा चौकी स्थित भोलेनाथ के प्राचीन मेंढक मंदिर से बुधवार की रात चोरों ने चांदी का नाग व दानपात्र चोरी कर लिया। सुबह पुजारी द्वारा स्थानीय चौकी में तहरीर दी गई है।
थाना खीरी क्षेत्र की चौकी ओयल कस्बे में स्थित प्राचीन मेढक मंदिर में रखे दानपात्र व चांदी के नाग पर चोरों ने हाथ साफ किया। सुबह जब रोज की तरह मंदिर के पुजारी शांति प्रसाद पहुँचे तो मंदिर में रखा दानपात्र व नाग गायब देख पुजारी के होश उड़ गए। पुजारी ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। उधर मंदिर से दानपात्र के चोरी होने की सूचना पर तमाम ग्रामीण भी मौके पर इक्कठा हो गए। सूचना पर ओयल चौकी इंचार्ज मय फोर्स मौके पर पहुँचे। उन्होंने ने मंदिर के आस-पास के इलाके को देखा तो मंदिर से कुछ दूरी पर झबरा ताल में दानपात्र पड़ा मिला। दानपात्र का ताला टूटा था। उसके सारे रुपए गायब थे। फिलहाल   पुलिस ने दानपात्र को कब्जे में लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी। ग्रामीणों के मुताबिक इससे पहले भी इसी तरह मंदिर का दानपात्र चोरी हो चुका है।

टिप्पणियाँ