आजम खान को सदन में रहने का कोई हक नहीं-हीरा ठाकुर

आजम खान को सदन में रहने का कोई हक नहीं-हीरा ठाकुर


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। आजम खान देश विरोधी बातें करते हैं उन्होंने भारत माता को भी अपशब्द कहे। इसके बाद सदन में एक बहन का अपमान किया। ऐसे लोगों को सदन में रहने का कोई हक नहीं है। यह बात शहर के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में रविवार को उप्र. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर द्वारा प्रेसवार्ता कही गई।
हीरा ठाकुर ने बताया कि आजम खान लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कहीं से भी फिट नहीं है। आज़म ख़ान देशद्रोही बातें हमेशा बोलने का प्रयास करते हैं। भारत मां पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। लोकसभा के सर्वोच्च पद पर बैठी हमारी बहन के लिए ऐसे शब्दों का उपयोग करते हैं जो इतने अशोभनीय हैं। जिसके खिलाफ हमारी लोकसभा में जो बहने हैं उनके लिए यह मांग कर रही हैं कि आजम खान माफी मांगे या फिर इनके खिलाफ दंडनीय कार्यवाही की जाए। वहीं  शहर सहित  पूरे जनपद में घूम रहे हजारों आवारा पशुओं की लगातार बढ़ रही संख्या पर पूछे गए सवाल पर उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर सख्त दिखे। हीरा ठाकुर ने कहा कि जिला अधिकारी से बात करके आवारा गोवंशों को गोशालाओं में ले जाने और उनके खाने-पीने की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा गया है। इसके तहत गांवों और शहरों में आवारा घूम रहे गोवंश की पहचान करके उन्हें गोशालाओं में रखने-पहुंचाने और उनके लिए समय से भोजन और पानी की व्यवस्था करने की बात कही। आवारा पशु सड़कों और खेतों में घूमते न पाए जाएं। आवारा पशुओं खासकर गोवंश को आश्रय स्थल में ले जाकर रखा जाए। गोवंश आश्रय स्थल के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की जाए, वहां पर पानी, खाने से लेकर बिजली और चारे की व्यवस्था की जाए ताकि कोई पशु खेतों और सड़कों पर न घूमें।

टिप्पणियाँ