खेत गए किसान की पीट-पीट कर निर्मम हत्या
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कफारा निवासी शरीफ (50) पुत्र शब्बीर अपने खेत पर बंगला बना कर खेत में लगी फसल की रखवाली करता था। बुधवार की रात रोज की तरह शफीक खेत में लगी फसल की रखवाली करने गया था। मृतक सब्जी की खेती करता था। बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने शफीक की पीटकर हत्या कर शव वहीं खेत में छोडकर फरार हो गए। सुबह जब काफी देर हो गई शफीक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई। मृतक का पुत्र राजू जब खेत पर पहुंचा तो बंगले के बाहर पिता की लाश देखकर दंग रह गया। मृतक के सिर व छाती से खून बह रहा था। गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि पीटकर हत्या की गई है। राजू ने मौके से ही अपने परिजनों व पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक धौरहरा सुनील कुमार सिंह व चैकी इंचार्ज कफारा लाल बहादुर मिश्रा, एसआई शंखधर भट्ट पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें