अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए दो प्रेमी
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। जाति की बेड़ियों ने जब प्यार पर पहरा लगा दिया तो एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। रविवार को प्रेमी जोड़े के शव गांव के बाहर एक आम के पेड़ की डाल के सहारे रस्सी पर लटकते मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव कलवारन पुरवा निवासी छत्रपाल पुत्र अनिल (20) व आशाराम की पुत्री क्रान्ति (16) ने गांव के बाहर आम के पेड़ की डाल रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने दोनों को एक ही रस्सी से लटकते देखा तो किसी ने यूपी 100 पर फोन कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवारीजन इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं। मगर कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन विरादरी अलग अलग होने के कारण दोनों परिवार शादी के लिए राजी नहीं थे। इसी कारण दोनों ने आत्महत्या कर ली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें