कनाडा में आयोजित जैन प्रबंधन इतिहास कार्यशाला में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे आशुतोष अवस्थी

कनाडा में आयोजित जैन प्रबंधन इतिहास कार्यशाला में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे आशुतोष अवस्थी


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। जिले के धौराहरा कस्बा निवासी आशुतोष अवस्थी दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से यूनिवर्सिटी आफ टोरंटो कनाडा में जैन प्रबंधन इतिहास पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभा के लिए चयनित हुए हैं। यह जानकारी बृहस्पतिवार को उनके पिता नारायण दत्त अवस्थी द्वारा हिंदुस्थान समाचार को दी गई।
विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो कनाडा में आगामी 29 जुलाई से लेकर 3  अगस्त 2019 तक जैन प्रबंध इतिहास कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें विश्व के शीर्षतम जैन एवं इतिहास के विद्वान 13वीं 14वीं शताब्दी के भारतीय इतिहास पर गहन चर्चा करेंगे। इसमें हार्वर्ड, कोलंबिया, येल, ट्रिनिटी आदि विश्वविद्यालयों के लगभग 20 विद्वान आमंत्रित किए गए हैं। जिनमें भारत से भी तराई क्षेत्र के धौरहरा लखीमपुर के निवासी आशुतोष अवस्थी को व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है।

 आशुतोष दिल्ली विश्वविद्यालय में सीनियर रिसर्चर हैं तथा अभी तक 20 राष्ट्रीय तथा 15 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में अपने शोध पत्र पढ़ चुके हैं। संस्कृत  पाली प्राकृत तथा जैन बौद्ध विद्याओं के प्रतिष्ठित विद्वान हैं। आशुतोष के पिता का नाम नारायण दत्त अवस्थी है। इनकी प्राथमिक शिक्षा खीरी जिले के धौराहरा कस्बा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुई है। उच्च शिक्षा में स्नातक व परास्नातक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से करने के बाद एमफिल पीएचडी दिल्ली विश्वविद्यालय से की है। आशुतोष दिल्ली विश्वविद्यालय स्तर पर कई बार शोध पत्रों में सम्मान पा चुके हैं।

टिप्पणियाँ