दूसरी शादी करने आये पति को पत्नी ने जमकर पीटा

दूसरी शादी करने आये पति को पत्नी ने जमकर पीटा

कचेहरी परिसर में चला पति-पत्नी का हाईवोल्टेज हंगामा

लखीमपुर-खीरी। गुरुवार को स्थानीय कचेहरी परिसर में एक युवक के साथ महिला ने जबरन मारपीट शुरू कर दी। महिला व युवक द्वारा हो रहे शोरगुल से वहां पर जमावड़ा लग गया। किसी तरह मामला एसपी की चैखट तक पहुंचा। जहां पर दोनों पक्षों को समझा बुझाकर वापस अपने घर को भेज दिया गया है। बताते हैं कि उक्त महिला व युवक आपस में पति-पत्नी हैं, और युवक किसी दूसरी महिला के साथ शादी रचाने के लिए कचेहरी आया था। युवक अपने कार्य को अंजाम दे पाता उससे पहले ही उसका सामना उसकी पत्नी से हो गया। फिलहाल काफी देर चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है।
  जानकारी के अनुसार स्थानीय कचेहरी परिसर में उस समय हंगामा मच गया। जब एक शादीशुदा युवक अपनी प्रेमिका के साथ शादी रचाने के लिए कचेहरी पहंुच गया। दूसरी महिला के साथ शादी रचाने की जानकारी मिलने के बाद उसकी पत्नी भी कचेहरी पहुंच गयी, जहां पर उसने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर क्या था, कचेहरी परिसर में ही पति का कालर पकड़कर पत्नी ने उस पर थप्पड़ों की बरसात शुरू कर दी। इधर पति-पत्नी की आपस में हो रही मारपीट व शोरगुल की जानकारी मिलने के बाद परिसर में लोगों का जमावड़ा लग गया। तभी महिला ने अपने पति का कालर पकड़कर उसे एसपी के कार्यालय तक ले गयी, जहां पर दोनों ने काफी देर तक हंगामा काटा। बता दें कि युवक शहर के मोहल्ला नौरंगाबाद का रहने वाला है। महिला का कहना था कि वह इसकी पत्नी है और यह युवक दूसरी शादी करने के लिए कचेहरी आया है। महिला यहीं नहीं थमी। उसने पति के शर्ट के सभी बटन तोड़ डाले और कालर पकड़कर घसीटते हुए एसपी आफिस पहुंची। उस वक्त वहां एसपी मौजूद नहीं थी। महिला का आरोप है कि उसका पति उससे एक लाख रुपये की मांग रहा है और घरवालों से संपत्ति उसके नाम करने का दबाव बना रहा है। जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो उसे बिना तलाक दिए ही युवक किसी और के साथ रहने लगा और अब शादी करने जा रहा है। उधर पति ने पुलिस के सामने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया। जिसमें अपनी मर्जी से दो बालिग लोगों के एक साथ रहने पर कोई एतराज नहीं है। कचेहरी के भीतर हुए हाईवोल्टेज ड्रामे की वजह से अफरा-तफरी मच गई।

टिप्पणियाँ