पिता पुत्री पर गिरी कच्ची दीवार, पिता की मौत
लखीमपुर-खीरी। कच्ची दीवार गिरने से पिता व पुत्री मलबे के नीचे दब गए। परिजनों व ग्रामवासियों ने दोनों को निकाला तथा स्थानीय सीएचसी लाए जहां डाक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया।वहीं पुत्री को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरायचा निवासी वेदप्रकाश तिवारी (45) बृहस्पतिवार की सुबह अपने घर में थे, उनकी पुत्री शिवानी (19) चाय बना रही थी, तभी पड़ोसी की कच्ची दीवार भरभरा कर उनके घर में गिर पड़ी। जिससे वेदप्रकाश व शिवानी उसके मलबे के नीचे दब गए। परिजनों व ग्रामीणों ने बमुश्किल दोनों को मलबे से निकाला तथा 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें मोहम्मदी सीएससी लाए। जहां डाक्टरों ने वेद प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं शिवानी को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें