लाखों की नगदी के साथ सट्टेबाज गिरफ्तार

लाखों की नगदी के साथ सट्टेबाज गिरफ्तार


लखीमपुर-खीरी। सदर कोतवाली पुलिस ने एक रसूखदार सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि पुलिस ने इस सट्टेबाज को गिरफ्तार करने के लिए कई दिनों से तैयारी कर रही थी। आखिरकार गुरुवार को उक्त सट्टेबाज को गिरफ्तार कर ही लिया गया है। पुलिस ने सट्टेबाज के पास से लाखों रुपये की नगदी भी बरामद की है।
  जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्थानीय संकटा देवी चैकी क्षेत्र की वी-3 बिल्ड़िंग के पास से दिनेश अग्रवाल उर्फ दिनेश गांठी को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। बताते हैं कि दिनेश कुमार लम्बे पैमाने पर सट्टे का कारोबार करता आ रहा था। मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार की दोपहर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। सूत्रों की माने तो पुलिस ने लाखों रुपये की नगदी सहित नोट गिनने वाली मशीन भी बरामद की है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गये अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही और कई सट्टेबाजों के नाम सामने आयेंगे।

टिप्पणियाँ