छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़ा भी तालाब में डूबा
देव श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। रविवार को तालाब में नहाने गए तो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला है।
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव अमेठी निवासी शरीफ अहमद के दो बेटे नाजिम (12) व फुजैल उर्फ तौमीर (8) रविवार को नहाने के लिए गांव के बाहर स्थित तालाब पर गए थे। इसी दौरान नहाते-नहाते फुजैल तालाब में डूबने लगा। यह देख बड़े भाई नाजिम ने उसे बचाने का प्रयास किया। गहराई ज्यादा होने के चलते दोनों तालाब में डूब गए। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने यह देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें