28 अगस्त से लखीमपुर से लखनऊ दौड़ने लगेगी ट्रेन

28 अगस्त से लखीमपुर से लखनऊ दौड़ने लगेगी ट्रेन


देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी। लम्बे समय के इंतजार के बाद अब 28 अगस्त को बड़ी लाइन रेल से सफर को हरी झंडी मिल गई है। उद्घाटन के लिए रेल राज्य मंत्री सुरेश सी अंगड़ी लखीमपुर पहुंचेंगे। रेल विभाग द्वारा उद्घाटन की तैयारियां तेज कर दी गई है। उद्घाटन समारोह में आने को लेकर रेल राज्यमंत्री भारत सरकार सुरेश सी अंगड़ी का प्रोटोकाल भी जारी हो चुका है, वे बंगलौर से अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के बाद सड़क के रास्ते लखीमपुर पहुंचेगे।
  यह खबर आने के बाद लखीमपुर सहित आस-पास क्षेत्र में रहने वाले लोगों में भी भारी खुशी हैं, कि वे अब लखीमपुर से लखऊ की यात्रा ट्रेन से बेहद कम किराये में कर सकेंगे। पहले पेज में लखनऊ से सीतापुर तक की लाइन को शुरू किया गया था, जिसके बाद अब इसे बढ़ाकर लखीमपुर किया जा रहा है। फिलहाल एक मेल व एक पैसेंजर ट्रेन इस रूट पर दौड़ेगी। जिसके बाद वाया मैलानी-पीलीभीत तक ट्रैक बन जाने के बाद लखीमपुर के लोग सिर्फ लखनऊ बरेली ही नहीं बल्कि दिल्ली, मुम्बई तक यात्रा कर सकेंगे।

टिप्पणियाँ